भारी मात्रा में शराब के साथ युवक गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): मैरवा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जप्त। मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में शराब जप्त किया है। इस मामले में एक आरोपी की भी गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान डोमडीह गांव निवासी मूर्तजा अंसारी के पुत्र इरशाद अंसारी रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी के पास 144 लीटर शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए गुरुवार को सिवान न्यायालय भेज दिया।