देसी शराब के साथ दो धंधेबाज धराएं!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: दाउदपुर थाना पुलिस ने देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि पुलिस को गुप्ता सूचना मिली कि बनवार ढाला की तरफ दो धंधेबाज शराब लेकर जा रहें है जिसपर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी की जहां से पांच लीटर देसी शराब के साथ बभनवलिया निवासी उमेश महतों तथा अरियाव निवासी दशरथ महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।