बीडीओ की अध्यक्षता में ग्रामसभा का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के गोबरही पँचायत भवन परिसर में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन माँझी के बीडीओ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। पँचायत के सभी वार्ड सदस्य एवम बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में पँचायत की दर्जन भर समस्याओं के लिए लगभग 40 लाख रुपये की राशि स्वीकृत किया गया।
बैठक में राशन कार्ड बृद्धावस्था पेंशन योजना से जुड़े मुद्दे छाए रहे। जिसके निराकरण के लिए बीडीओ एवम पँचायत सचिव ने लोगों को समझा बुझा कर संतुष्ट किया। ग्रामसभा का संचालन मुखिया सुनील कुमार सिंह तथा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद ने किया। लोगों की शिकायतों पर मौके पर पहुँचकर बीडीओ ने लगभग आधा दर्जन योजनाओं की जाँच भी की।