भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद कर तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तरैया थानान्तर्गत कुल-6048 ली0 स्प्रीट बरामद कर तीन अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। एक हाईवा ट्रक एवं एक कार को भी किया गया जप्त। पकड़ाये अभियुक्त गुड्डू तिवारी के विरूद्ध जिलांतर्गत कई कांड दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा वाले रास्ते से होकर एक 22 चक्का ट्रक आ रहा है जिसमें स्प्रीट भरा हुआ है और उसे 01 चार पहिया वाहन द्वारा स्कॉट किया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम नेवारी स्थित एसएच-73 मढ़ौरा तरैया जाने वाली रास्ते पर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त हाईवा ट्रक को 142 गैलन स्प्रीट (प्रत्येक गैलन में 42 ली० स्प्रीट) कुल-5964 लीटर स्प्रीट बरामद कर हाईवा ट्रक के चालक एवं खलासी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उक्त हाईवा ट्रक का स्कॉट कर रहे चार पहिया वाहन को 84 ली0 स्प्रीट के साथ जप्त कर 01 एक शराब माफिया गुड्डू तिवारी उर्फ तपेश तिवारी उर्फ बाबा, पे०- ललन तिवारी, सा० हरपूर कोठी, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में तरैया थाना कांड सं0-462/24, दिनांक-16.12.2024, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1 . सूरज कुमार (हाईवा ट्रक चालक), पे० कृष्णा यादव, सा० दलपतपुर, वाना-पिपरा, जिला-पलामू ।
2. विकेश कुमार यादव (हाईवा ट्रक खलासी), पे० जगरनाथ राय, सा० लौवा, थाना-तरैया, जिला-सारण।
3. गुड्डू तिवारी उर्फ तपेश तिवारी उर्फ बाबा, पे०- ललन तिवारी, सा०- हरपूर कोठी, थाना- जनताबाजार, जिला-सारण।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष तरैया थाना, पु०अ०नि० निरंजन कुमार, तरैया थाना, पु०अ०नि० राकेश कुमार, तरैया थाना, स०अ०नि० अप्पु कुमार, तरैया थाना, स०अ०नि० सागर पासवान, तरैया थाना, सि० इन्द्रजीत कुमार, तरैया थाना, चालक सि० मनीष कुमार, तरैया थाना, चौ० जुलिस मांझी, तरैया थाना, चौ० अभिरंजन मांझी, तरैया थाना, चौ० कमलेश कुमार, तरैया थाना, चौ० रामेश्वर मांझी एवं तरैया थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।