गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के स्कूल अंतर्गत सभी प्रधानाध्यापकों को बच्चों के प्री- मैट्रिक छात्रवृति को लेकर दिया गया प्रशिक्षण!
गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के स्कूल अंतर्गत सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और हाई स्कूल के प्रधानाध्यापको को बच्चों के छात्रवृति को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। पंचदेवरी प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्कूल अंतर्गत सभी प्रधानाध्यापकों को प्री- मेट्रिक छात्रवृति को लेकर प्रशिक्षित किया गया।
उक्त मौके पर पीरामल के जिला प्रतिनिधि विंध्यवासिनी राय ने सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक छात्रवृति योजनाओं के बारे मे बताया। वही पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि नितेश कुमार तिवारी ने प्री मेट्रिक छात्रवृति के अंतर्गत बच्चों की उपस्थिति मार्क करने के बारे मे तथा छात्रवृति के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स को भी तैयार रखने के लिए बताया। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति तथा आधार से जुड़ा खाता और आधार में सुधार अगर जरूरी हो तो कराने के लिए बताया, ताकि बच्चों का छात्रवृति उनके खाते में जा सके। उन्होंने बताया कि पिछली बार बहुत से बच्चों के आधार में गडबड़ी के कारण उन्हें छात्रवृति नहीं मिल पाया था। मौके पर पीरामल के अविनाश कुमार और बीआरपी तथा बीपीएम मौजूद थे।