किराना गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान!
गोदाम में रखे लाखों के तेल व खाद्य सामग्री जलकर हुआ नष्ट!
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के तरैया बाजार स्थित दिलीप किराना दुकान के गोदाम में अगलगी की घटना सामने आई है, जहां किराना गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये के तेल व खाद्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई हैं। गोदाम में रखे सैकड़ों लीटर रिफाइन, करूतेल, डालडा, समेत लाखों के खाद्य सामग्री जलकर नष्ट हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि दिलीप किराना दुकान का गोदाम तरैया गांव में चला रहा था। जिसमें बुधवार की सुबह करीब चार बजे गोदाम से अचानक धुंआ और आग निकलने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गोदाम के मालिक को सूचना दी। आनन-फानन में दुकान मालिक व स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन कुछ असर नहीं हुआ। आग की तेज लपक उनके प्रयासों को विफल करती नजर आई, जिसके बाद स्थानीय थाना व फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। सूचना पाकर तरैया थाने से तत्काल फायर बिग्रेड की छोटी गाड़ी और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास करने लगी। लेकिन गोदाम में मौजूद तेल व खाद्य सामग्री के कारण आग की लपक और तेज होती जा रही थी। आग की लपक बढ़ता देख आस-पास के घर वालों को भी चिंता सताने लगी, जिसके बाद मढ़ौरा समेत अन्य जगहों से फायर ब्रिगेड की चार बड़ी गाड़ियों को बुलाया गया, जिसके बाद फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई, करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस संदर्भ में किराना दुकान के प्रोपराइटर मनोज सिंह ने बताया की अगलगी की घटना में करीब 5 से 10 लाख रुपये के तेल व खाद्य सामग्रियों के नुकसान होने की आशंका है। इस सम्बंध में तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अगलगी की सूचना मिलने के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस पदाधिकारियों को मौके पर भेजा गया। फायर ब्रिगेड के टीम ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। फिलहाल अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आगलगी के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है।