लोकेन्द्र सिंह भायल मण्डली बने भारतीय थल में लेफ्टिनेंट!
पाली (राजस्थान): पाली जिले के गांव मण्डली निवासी व आबकारी थाना अधिकारी बाघसिंह भायल के पुत्र लोकेन्द्रसिंह भायल मंडली ने शनिवार को इंडियन मिलेक्ट्री एकेडमी देहरादून से एक वर्ष छः माह का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बने। उनके इस उपलब्धि पर पिता बाघ सिंह भायल मण्डली व माता विद्या कँवर ने लोकेन्द्र के सितारे लगाए।
इस दौरान पिता बाघसिंह ने बताया कि बड़ी गर्व की बात है कि लोकेन्द्र सिंह पाली जिले का पहला लेफ्टिनेंट बना, जो नेपाल के सेनापति द्वारा चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्वारा लोकेन्द्र सिंह को नियमित सेना में लेफ्टिनेंट के रैंक में प्रतिष्ठापित ओर नियुक्ति दी गई है, जो भारतीय रक्षा एकेडमी देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त किया और प्रशिक्षण के बाद अब लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय थल सेना में सेवाएं देंगे।
पिता नायब सुबेदार से सेवानिवृत्त ओर निवर्तमान आबकारी पुलिस में थाना अधिकारी के पद पर नियुक्त है। आज पासिंग आउट परेड में माता विद्या कंवर, पिता बाघसिंह भायल, लेफ्टिनेंट नितिन कुमार दहिया, मामोसा एडवोकेट महेंद्र सिंह, बडी बहन भावना कंवर और शैलेंद्र सिंह राठौड़ व छोटा भाई हर्षपाल सिंह उपस्थित रहे।