चोरी के बाइक के साथ दो युवकों को पुलिस ने दबोचा!
सारण (बिहार): कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान कोपा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। कोपा बाजार से दस दिन पहले चोरी हुई बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ़्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बलेशरा गाँव निवासी शिव कुमार सिंह के पुत्र रोहित कुमार सिंह तथा गनीदेव के पुत्र सूरज कुमार सिंह बताए जाते है। कोपा थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि दोनो बाइक चोरी में अपना संलिप्त स्वीकार किया है। दोनों गिरफ्तार युवक से आश्यक पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि 30 नवंबर को कोपा थाना को शैलेश राय, पिता- दीनानाथ राय, ग्राम- नटवर गोपी, थाना- मांझी, जिला- सारण के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इनकी मोटरसाइकिल कोपा बाजार से चोरी हो गयी है।। इस सन्दर्भ में शैलेश राय के लिखित आवेदन के आधार पर कोपा थाना कांड संख्या- 216/24, दिनांक- 30.11.24, धारा-303(2) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर उक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी पु०अ०नि० पिंटू कुमार थानाध्यक्ष, कोपा थाना, नवलेश कुमार थानाध्यक्ष, दाउदपुर थाना, पु०अ०नि० अजीत कु० साह कोपा थाना, प्र०पु०अ०नि० सोनू कु० मंडल कोपा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।