जन्मतिथि में हेराफेरी कर बने टीचर पर हो गई कार्रवाई करने की अनुशंसा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा रानी ने सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर माँझी के गरया टोला से स्थानांतरित व जलालपुर प्रखंड के पियनो उर्दू प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित ड्यूमाइगढ निवासी व शिक्षक लालमोहर चौधरी पर अपनी जन्मतिथि में हेराफेरी कर विभाग को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।
वहीं बीईओ की अनुशंसा में यह कहा गया है कि उनके द्वारा आरोपी शिक्षक के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया गया, जिसमें उनके दो अलग अलग प्रमाण पत्रों में अलग अलग जन्मतिथि पाई गई हैं, तथा दोनों जन्म तिथियों में 15 वर्ष छह महीने तथा 22 दिन का अंतर बताया जा रहा है।