9 दिवसिय रामकथा के लिए निकली भब्य कलश यात्रा!
सारण (बिहार): जलालपुर कोपा नगर पंचायत के कोपा दक्षिण टोला जोड़ा मंदिर से रविवार को सुबह 9 दिवसीय राम कथा सह सत्संग के लिए से भब्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हाथी, घोड़ा और बैंड बाजा के साथ हजारों की संख्या में महिलाओं तथा पुरुषों ने पिला वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान पूरा कोपा नगर पंचायत जय श्री राम और जय माता दी के नारे से गुज उठा।
कलश यात्रा कोपा जोड़ा मंदिर से कोपा काली मंदिर पंचायत रोड होते हुए कोपा थाना के समीप संकट मोचन मंदिर तथा कोपा बाजार होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुँचा। 24 दिसम्बर तक चलने वाले 9 दिवसीय रामकथा सह सत्संग में प्रत्येक दिन दोपहर 2 बजे से सध्या 5 बजे तक अयोध्या से आए श्री बाल कृष्ण दास जी महाराज के द्वारा सगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। वहीं समापन के दौरान 24 दिसम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
उक्त कलश यात्रा में कोपा थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार और एडिशनल थाना अध्यक्ष अजित कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। मौके पर मुखिया सावित्री देवी, संतोष कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, कुन्दन कुमार, तारकेश्वर साह, सलीम खान, टंडल प्रसाद, प्रदीप महतो, राजू मिश्रा, साहू सिंह, बुस्तामी खा, माधुरी सिंह, संतेन्दर यादव, राजा सिंह, बलवंत सिंह, राहुल कुमार सिंह, गिरधर सोनी, अमित कुमार, रितेश कुमार और डॉ टी के सिंह सहित अन्य सैकड़ों भक्त लोग मौजूद रहे।