जख्मी हालत में मिला बाइक सवार, कराहता रहा अस्पताल में, नहीं पहुंचे परिजन!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: माँझी एकमा मुख्य पथ पर स्थित दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदन साठ गांव के समीप शनिवार की देर रात सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आननफानन में उसे माँझी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया।
हादसे के बारे में बताया जाता है कि बाइक सवार मदन साठ गांव के समीप जख्मी हालत में सड़क पर गिर पड़ा था। वहीं बाइक एक तरफ क्षतिग्रस्त होकर गिरी हुई थी। घायल को माँझी पुलिस के सहयोग से माँझी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया। घायल की हालत बेहोश होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। लेकिन बाइक नंबर के अनुसार यह बाइक रिवील गंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी जलेश्वर सिंह व्यास के पुत्र संजीव कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। जिसके अनुसार उन लोगों तक सूचना भेज दिया गया। लेकिन रविवार की सुबह तक कोई परिजन नहीं पहुंच सका था। जबकि घायल अस्पताल में पड़ा कराह रहा था। रविवार की सुबह में करीब 8:00 बजे बेहतर इलाज के लिए माँझी पुलिस द्वारा एंबुलेंस से छपरा ले जाया गया।