ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा गोद लिए गए टीबी के मरीजों के बीच पोषाहार पोटली और ऊनी वस्त्रों का किया गया वितरण!
टीबी से ग्रसित लोगों की भ्रांतियां दूर करने में उक्त संस्था ने निभाई अपनी महत्वपूर्ण भूमिका: डॉ अमरेंद्र प्रसाद सिंहा
सारण (बिहार): वर्ष 2025 तक देश को क्षय मुक्त बनाने की दिशा में उक्त संस्था के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि टीबी से ग्रसित लोगों की भ्रांतियां दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। उक्त बातें अवकाश प्राप्त मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र प्रसाद सिंहा ने ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा टीबी रोगियों के लिए पोषण पोटली वितरण समारोह के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि शहर ही नहीं बल्कि बिहार और उत्तर प्रदेश की ख्याति प्राप्त ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति नामक सामाजिक संस्था के स्थानीय शाखा कार्यालय साधनापुरी में उक्त संस्था द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीज को पौष्टिक आहार से भरपूर पोषाहार पोटली का वितरण कई वर्षों से किया जा रहा है। जो अपने आपमें स्वर्णिम काल है।
कार्यक्रम का संचालन मनी शाही ने किया जबकि इस अवसर पर डॉ अलका सिंह, रवि कुमार सिंह, प्रीति शाही, कविता पटेल, सुमन सिंह, रजनी कुमारी, अंजलि कुमारी, रतन, राजीव कुमार आदि सहित सभी मरीज उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम को अवकाश प्राप्त मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र प्रसाद सिंहा, जिला यक्ष्मा विभाग की ओर से जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) हिमांशु शेखर और कर्नाटका हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट (केएचपीटी) के जिला समन्वयक रमेश कुमार सहित कई ने संबोधित किया।
यक्ष्मा विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक हिमांशु शेखर ने ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति नामक सामाजिक संस्था द्वारा टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार के रूप में दी जाने वाली पोषण पोटली का नियमित सेवन करते हुए टीबी विभाग द्वारा निःशुल्क मिलने वाली दवाओं को भी नियमित रूप से खाने के लिए सलाह दी गई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डीबीटी से संबंधित सभी तरह की समस्याओं को भी सुलझाया जाएगा। वहीं कर्नाटका हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट (केएचपीटी) के जिला समन्वयक रमेश कुमार ने टीबी से सफलता पूर्वक मुक्ति पा चुके लोगों को टीबी चैंपियन के रूप में प्रशिक्षित करने की बात बताई गई। उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि टीबी मरीजों के लिए संस्था द्वारा व्यावसायिक दृष्टिकोण से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो उन्हें स्वावलंबी बनाने में मदद करेगी।
ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति नामक सामाजिक संस्था की प्रमुख डॉ अंजु सिंह ने विगत दो वर्षों से संस्था द्वारा स्थानीय कार्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले सभी का आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से टीबी के मरीज भी खुलकर अपनी समस्याओं को हम सभी के सामने आसानी से रख सकते हैं। हालांकि इन मरीजों का समय समय पर फॉलोअप भी किया जाता है। इस अवसर पर 50 टीबी मरीजों के बीच पोषण पोटली वितरित किया गया। जिसमें चना गुड़, दलिया और बॉर्नविटा के साथ - साथ तिल का लड्डू भी शामिल था। सबसे अहम बात यह है कि उपस्थित मरीजों में से जरूरतमंदों को संस्था एवं दैनिक भास्कर के कार्यालय प्रभारी अमन कुमार सिंह की ओर से संयुक्त रूप से दलित और महादलित बस्तियों में रहने वाले परिवारों और बच्चे को ऊनी वस्त्र और कंबल भी वितरित किया गया। जिसे पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।