एयरपोर्ट हेतु अधिग्रहण को लेकर किसानों ने लगाया चौपाल, किसानों में गुस्सा!
साहिबगंज (झारखंड): भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय कोर कमेटी उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता व बिहार झारखंड प्रदेश प्रभारी के कुशल निर्देशन मे भाकियू हलधर के लक्ष्मन गोप जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में डेहारी गोचर में एक किसान पंचायत सम्पन्न हुई। इस बैठक में भाकियू हलधर के सुनील यादव जिला मुख्य संगठन मंत्री व उतरी पश्चिमी प्रदेश महासचिव ने सभाध्यक्ष लक्ष्मन गोप की अनुमति से नेतृत्व किया।शुक्रवार को भारतीय हलधर किसान यूनियन के बैनर तले डेहारी जैतपुर, हाजीपुर आस पास के लगभग 5 गांव के पीड़ित किसानो की बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
किसानों की मुख्य समस्या है कि जो NH 80 सीधे आने के पर्याप्त जगह होने के बावजूद यू टर्न लेना जिससे अधिक से अधिक किसान विस्थापित हो जाएंगे तथा साथ ही वह क्षेत्र कृषि के अलावे पशुपालन ही कृषि का पेशा है जहाँ गौचर एक बड़े भूखंड का एयरपोर्ट हेतु अधिग्रहण की सूचना से किसानों में gusaa व हड़कंप है।
पीड़ित किसानो का कहना है कि बगल में मरुभूमि है उसमें एयरपोर्ट जाएं। स्थानीय किसानों ने किसी भी कीमत पर NH-80 UTURN और एयरपोर्ट हेतु भूमि देने को तैयार नहीं है और स्थानीय किसानों ने भारतीय हलधर किसान यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष ये मांगे रखी है, जिस पर डा. शैलेश कुमार गिरि राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता, राष्ट्रीय कोर कमेटी उपाध्यक्ष व बिहार झारखंड प्रदेश प्रभारी ने किसानों को भरोसा दिलाया और कहा कि 20 दिन के अंदर संबंधित व सक्षम मंत्रालयों को पत्र प्रेषित कर दी जाएगी। जरुरत पड़ी तो इसके विरुद्ध एक बड़ा आंदोलन भी होगा।
इस बैठक में सैकड़ो पुरुष व महिला किसानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा जय जवान जय किसान भारतीय हलधर किसान यूनियन जिंदाबाद, शैलेश गिरि जिंदाबाद, अभी तो ये अंगडाई है आगे बड़ी लड़ाई है के नारे भी लगाये।