छापेमारी: देशी शराब के साथ एक धंधेबाजों एवं दो नशेड़ी गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: दाउदपुर थाना पुलिस ने जैतपुर गांव में छापेमारी कर 30 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाजों एवं दो नशेड़ी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जैतपुर नयका टोला गांव में पुलिस से चोरी छिपे देसी शराब का धंधा चल रहा है जिसपर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी कर 30 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज धर्मेंद्र राम सहित दो नशेड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें प्रकाश कुमार राय एवं मुन्ना राय दोनों एक ही गांव भटकेसरी के शामिल है। बाद में आवश्यक पूछताछ बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।