कॉलेज में बढ़ी चहल-पहल, स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा शुरू!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर- दाउदपुर में शनिवार को डिग्री स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा शुरू हुई। प्रथम दिन बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों के पहुंचने से परीक्षा केंद्र पर काफी चहल-पहल देखने को मिली। कालेज परिसर में प्रवेश के दौरान गेट पर भारी संख्या में परीक्षार्थियों के परिजनों की भीड़ उमड़ी। वहीं छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के किनारे दोनों साइड में बाइक व अन्य चौपहिया वाहनों को खड़ा कर देने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मुख्य मार्ग पर करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश के नेतृत्व में पहुंची पुलिस के द्वारा परीक्षा केंद्र के समीप छपरा- सिवान मार्ग पर किनारे खड़ी बाइक को हटवाया गया। उसके बाद पुलिस की सहायता वाहनों को धीरे-धीरे पास कराया गया। तब जाकर जाम की स्थिति समाप्त हुई। हालांकि बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के साथ पहुंचे परिजनों के कारण आस-पास मेले जैसा दृश्य था। कालेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ केपी श्रीवास्तव ने बताया कि यहां जेपीयू द्वारा डॉ पीएन सिंह डिग्री कालेज छपरा व लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शनिवार को प्रथम पाली में रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र व जंतु विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 369 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं द्वितीय पाली में भौतिकी, गृह विज्ञान, भूगोल, हिन्दी व कॉमर्स विषय की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 1076 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार मिश्रा ने पहुंच कर निरीक्षण किया और व्यवस्था की जानकारी ली।