रविवार को होने वाले जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए चला सघन दौरा!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: छपरा शहर के रामजयपाल सिंह कॉलेज में रविवार को होने वाले जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर माँझी प्रखंड में जदयू के वरिष्ठ नेता व प्रखंड अध्यक्ष सहित जदयू के अनेक नेता माँझी पे विभिन्न पंचायतों का सघन दौरा कर रहे हैं तथा पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ कमेटी के लोगों को कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आह्वान कर रहे हैं।
इस क्रम में शनिवार को जदयू के वरिष्ट नेता व पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ माँझी के माड़ीपुर, दाऊदपुर, बलेसरा, नगर पंचायत, ताजपुर, डुमरी, मझनपुरा, कौरुधौरु, धनीछपरा, गुर्दाहा कला, मरहा आदि विभिन्न पंचायतों का दौरा कर पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ कमेटी से मिलकर उनके साथ विचार विमर्श किया।
इन सभी जगहों पर सम्पर्क करने के बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जदयू कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड जदयू अध्यक्ष अख्तर अली, अलखदेव महतो, श्यामबिहारी सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र राम, राजकुमार माँझी, वसी अहमद, अजित सिंह, अजय सिंह, मिथिलेश सिंह, बबलू सिंह तथा सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता शामिल थे।