वीर बाल दिवस पर निबंधन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार): विश्वेश्वर दयाल सिन्हा मेमोरियल महिला महाविद्यालय छपरा में गुरुवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर निबंधन प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो नवलेश कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया।
इस दौरान डॉ मनोरंजन कुमार ने कहा कि राष्ट्र का भविष्य में बच्चो और युवाओं की अहम भूमिका है। सामाजिक एवं सास्कृतिक विरासत की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। डॉ विष्वमोहन कुमार ने गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की वीरता और साहस की चर्चा करते हुए कहा कि आज हमें इन वीर बालको से सिख लेकर अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ मनोरंजन कुमार, डॉ विष्वमोहन कुमार, प्रो नवलेश कुमार सिंह, डॉ शोभा कुमारी, मनीष, अमित कुमार आर्यन कुमार, दीपावली कुमारी, सपना कुमारी, प्रीति, पूजा, रानी, सिमरन, रिंकी, आरती, अंकिता आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।