एक कंटेनर से अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई। मुफ्फसिल थानान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद कर कुल-4833.360 ली० विदेशी शराब एवं एक कंटेनर को किया गया जप्त।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को मुफ्फसिल थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नव वर्ष के अवसर पर एक कंटेनर से अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप पंजाब से उमधा मोंड़ होते हुए बिहार में लायी जा रही है। उक्त सूचना पर त्त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थानान्तर्गत उमधा मोड़ के पास पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त कंटेनर से 544 कार्टुन से 14880 बोतल में कुल-4833.360 ली० विदेशी शराब जप्त किया। इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड सं०- 742/24, दिनांक-27.12.2024, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि० विशाल आनंद थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० विनय यादव, स०अ०नि० आशिष कुमार, पी०टी०सी० राजेश्वर गुप्त एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।