हत्याकांड का मुख्य वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): अवतारनगर थानान्तर्गत हत्याकांड के मुख्य वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 13 मार्च को अवतारनगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है। इस सन्दर्भ में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर अवतारनगर थाना कांड संख्या- 56/24, दिनांक- 13.03.24, धारा-302/34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया था। अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के फरार मुख्य अभियुक्त राजन राय, पिता- स्व० बसावन राय, सा. झौवा टोला, थाना- अवतारनगर, जिला- सारण को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कांड में संलिप्त अन्य के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० शशि रंजन कुमार थानाध्यक्ष, अवतारनगर थाना एवं अवतारनगर थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।