अब नहीं रहे प्रिय समाचार पत्र विक्रेता सीताराम प्रसाद जी, क्षेत्र में शोक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार निवासी वयोवृद्ध समाचार पत्र विक्रेता सीताराम प्रसाद का रविवार की सुबह निधन हो गया। वे करीब 90 वर्ष के थे। पिछले 60 वर्षों से अखबार वितरण कार्य से जुड़े हुए थे। उनके एक पुत्र गोपाल प्रसाद उत्क्रमित मिडिल स्कूल महानगर में प्रधानाध्यापक है जबकि छोटे पुत्र शंभू नाथ प्रसाद अखबार वितरण कार्ड G से जुड़े हैं। अखबार विक्रेता के निधन पर जिला परिषद सदस्य ब्रजेश सिंह, पूर्व मुखिया रमेश तिवारी नीलम सिंह, केशव यादव,भानु सोनी, बंटी गुप्ता आदि सैकड़ों लोगों ने शोक प्रकट किया है।