ब्रेकिंग: अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत!
सारण (बिहार): मुख्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बेलगाम होती जा रही है। इसके कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटना होती रह रही है, जिसमें लोगों की जान भी चली जाती है।
अभी आज रविवार की शाम की घटना सामने आ रही है। इसके अनुसार एक घटना NH 531 छपरा-सीवान मेन रोड की बताई जा रही जिसमें टोल टैक्स के समीप पासवान चौक चपरैठा में एक बाइक सवार को अज्ञात अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी है, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। बाइक सवार मृत व्यक्ति अतरसन गांव के बताए जा रहे है। वहीं घटना के पश्चात काफी संख्या में भीड़ जमा हो चुकी है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।