बहस में चल गई गोली, एक घायल, एक हिरासत में!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): कभी कभी आपस में बहस भी विकराल रूप धारण कर लेता है। अभी माँझी प्रखंड के डूमाईगढ़ में एक ऐसी ही घटना हुई हैं। दरअसल बहस ऐसी हुई कि एक बड़ा विवाद का रूप ले लिया तथा जंग छिड़ गई।
इस संबंध में सारण पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि माँझी थाना पुलिस को आज बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत ग्राम डूमाईगढ़ स्थित विकाश शर्मा के मिल के पास मंगलवार की देर शाम प्रेम यादव एवं इनके दोस्त के द्वारा चंद्रशेखर प्रसाद को किसी बात पर हुई बहस को लेकर मारकर जख्मी कर दिया गया और 2 राउन्ड फायरिंग करते हुए वहाँ से भाग गए हैं। घायल व्यक्ति को ईलाज हेतु पीएचसी मांझी में भर्ती करवाया गया, जहाँ इलाजोपरांत घायल चंद्रशेखर प्रसाद अपने घर चले गए हैं।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए माँझी थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। इस संदर्भ में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। घटना के सभी बिन्दुओ की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान स्थिति सामान्य है।