डीएम ने किया उसना चावल मिल का उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: सारण में उसना चावल के उत्पादन में होगी वृद्धि।।बॉयल्ड और हॉफ बॉयल्ड राइस (उसना चावल) की की बढ़ती मांग को देखते हुए जिले में उत्पादन इकाई स्थापित हो गई।
बताया जाता है कि गुरुवार को जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज गड़खा प्रखण्ड में नव संस्थापित उसना चावल मिल "माँ राइस मिल" मरीचा का विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त (सारण) यतेंद्र कुमार पाल सहित सैकड़ों लोग व पदाधिकारी मौजूद रहे।