अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): सिवान जिले के मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकड़ी गांव निवासी नीतीश कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।