दान करने से जन्मों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं!: केन बाबा
सारण (बिहार): दान करने से जन्मों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। यह बातें माँझी प्रखंड के जयी छपरा जानकी धाम पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के दौरान रविवार को कथा वाचक केन बाबा द्वारा कही गई।
उन्होंने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को दान करना चाहिए दान करने से वैसे पाप नष्ट हो जाते हैं। जिन पाप के बारे में मनुष्य को कभी जानकारी नहीं होती है तथा अनजाने में उनसे वह पाप हो जाते हैं, इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में दान करना चाहिए। दान करने से इस जन्म के साथ कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है। भागवत में दान का महत्व बताया गया है और दान करने से क्या-क्या फायदे होते हैं। इसके बारे में भागवत में विस्तृत ढंग से बताया गया है। भागवत हर व्यक्ति को जीने का ढंग सिखाती है तथा हर व्यक्ति को अपने जीवन में क्या-क्या करना चाहिए यह भागवत से सीखने को मिलता है। मौके पर इंजीनियर उपेंद्र राय द्वारा तथा कथावाचक केन बाबा को शाल देकर सम्मानित किया गया।