मैट्रिक परीक्षा में अव्वल छात्र शिक्षा मंत्री के हाथों हुए सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिले के गड़खा प्रखण्ड स्थित गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से मेघा छात्रवृत्ति व ट्रॉफी का वितरण शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के कर कमलो से किया गया।
प्रथम पुरस्कार गगणदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय धनौरा के ईक्षा कुमारी तथा द्वितीय पुरस्कार महंथ राम शरण दास उच्च विद्यालय नरांव के अंकिता कुमारी व तृतीय स्थान का पुरस्कार नरांव उच्च विद्यालय के ही अभिषेक कुमार को दिया गया। तीनों विद्यालयों के सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
विदित हो कि यह पुरस्कार तीन उच्च विद्यालय नरांव, डुमरी एवं गगण देव नारायण सिंह उच्च विद्यालय धनौरा में विगत कई वर्षों से मैट्रिक परीक्षा में शामिल सभी छात्र-छात्राओं के बीच से सब से अधिक अंक लाने वाले उन तीन बच्चों को जो प्रथम द्वीतीय व तृतीय स्थान पाने वाले हैं को छात्रवृत्ति व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाता है। पुरस्कार व ट्राफी के अलावे हजारों निःशक्त, गरीब व बुजूर्गो के बीच कंबल व विकलांग व्यक्तियों के बीच कंबल के सांथ आर्थिक सहयोग राशि भीं ट्रस्ट के माध्यम से गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किया गया।इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश सिंह के साथ सेवा निवृत्त पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीश दिनेश कुमार सिंह के अलावा डाक्टर गणेश सिंह, इंजीनियर महेश प्रसाद सिंह ट्रस्ट के सचिव रंजना सिंह व परिवार के ही सदस्यों में सर्वोच न्यायालय के एडवोकेट आन रिकॉर्ड प्रशान्त भारद्वाज, अधिवक्ता आदित्य वैभव सिंह, अधिवक्ता आरूषी सिंह, डाक्टर अंशुल सिंह, अधिवक्ता अक्षता सिंह सहित हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन हरेंद्र सिंह एवं शिक्षक अशोक सिंह ने किया।
इसके साथ ही शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं मौके पर शिक्षकों के समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया। सम्मानित करने वाले शिक्षकों में जयप्रकाश सिंह, अशोक कुमार,अवधेश कुमार, शीशापति मांझी, चंदन कुमार,रणविजय कुमार, शेखर कुमार, चंकी कुमार, अमीत कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए। धनौरा के बाद तेलपा स्थित अंध विद्यालय में भी दर्जनों लोगों को कम्बल वितरण किया गया।