चोरी के 5 मोटरसाईकिल के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): गुप्त सुचना के आधार पर महादेवा थाना क्षेत्र से चोरी के 5 मोटरसाईकिल के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को महादेवा थाना अन्तर्गत मोटरसाईकिल चोरी के संबंध में कांड संख्या 828/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सुचना मिली कि चोरी के एक मोटरसाईकिल के साथ एक व्यक्ति मालवीय चौक पर खड़ा है। सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु महादेवा पुलिस बल के साथ मालवीय चौक पहुंची, जहां एक व्यक्ति को एक मोटरसाईकिल के साथ खड़ा पाया गया उक्त व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम इस्तेयाक बताया गया एवं मोटरसाईकिल के संबंध में कोई संतोषजनक जवाव प्राप्त नहीं हुआ। तत्पश्चात उक्त युवक को थाना लाया गया, जिसके पश्चात विस्तृत पुछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि वह मोटरसाईकिल चोरी की है, जिसे शनिवार को उसके द्वारा नई बस्ती से चुराया गया है। आगे उक्त व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि अलग-अलग स्थानों से मोटरसाईकिल चोरी कर वह मो० शहाबुद्दीन, सोहेल, एवं दीप सिंह को बेचता है। जिसके बाद इस्तेयाक के निशानदेही के आधार पर हकाम तीन मुहानी के पास झाड़ी से एक मोटरसाईकिल, चकिया मोड़ पेट्रोलपम्प के पास से दो मोटरसाईकिल के साथ दो व्यक्ति मो० सोहेल एवं मो० शहाबुद्दीन, तथा बिन्दुशार तीन मुहानी के पास से एक मोटरसाईकिल के साथ एक व्यक्ति दीप सिंह को गिरफ्तार कर चोरी के सभी मोटरसाईकिल (कुल-05) को जप्त किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पत्ताः-
1. इस्तेयाक उम्र 18 वर्ष पिता इश्शक साकिन शुक्ला टोली थाना नगर जिला-सिवान।
2. मो० सोहेल उम्र 18 वर्ष पिता स्व० मो० छोटे साकिन मिल्लत कॉलोनी थाना सराय जिला सिवान।
3. मो० शहाबुद्यीन उम्र 18 वर्ष पिता मो० रियाजुदीन साकिन-एम.एम कॉलोनी थाना सराय जिला सिवान।
4. दिप सिंह उम्र 18 वर्ष पिता आसनरायण सिंह साकिन-रेणुआ थाना हुसैनगंज जिला सिवान।