दिवंगत पत्रकार टुन्ना सिंह के शोक सभा में सैकड़ों लोगों ने किया श्रद्धासुमन अर्पित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: सारण जिले के रिविलगंज प्रखण्ड से राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के प्रतिनिधि तथा हॉकर टुन्ना सिंह ने अपनी मृदुल ब्यवहारिकता तथा सजगता एवं सामाजिक सक्रियता से अल्पावधि में जो मुकाम स्थापित किया था वह पत्रकारिता के क्षेत्र में एक मिशाल है। शनिवार को माँझी के मझनपूरा गाँव स्थित दिवंगत पत्रकार टुन्ना सिंह के आवासीय परिसर में आयोजित शोक सभा को सम्बोधित करते हुए सारण जिला पत्रकार संघ के सदस्यों ने यह बातें कही। इससे पहले पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर तथा स्व सिंह के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर अश्रुपूरित नेत्रों से अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया।
पत्रकारों ने कहा कि समाज तथा सरकार के बीच सेतु बनकर सटीक तथा सचित्र सूचनाओं के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने वाले पत्रकारों को वह सम्मान नही मिल पाता जिनके वे हकदार होते है। पत्रकारों ने सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक एवम संवैधानिक सुरक्षा का समर्थन किया। अपने सम्बोधन में पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार साथी के परिजनों के सुख दुःख में हर हमेशा खड़े रहने तथा पत्रकार संघ के सहयोग से उनकी पुत्री की शिक्षा दीक्षा एवम शादी सम्पन्न कराने का संकल्प ब्यक्त किया।
सदस्यों ने पत्रकार हितार्थ एक वेलफेयर ट्रस्ट की स्थापना की भी वकालत की ताकि विपरीत ओरिस्थितियों में जरूरतमंद पत्रकार साथियों का यथोचित सहयोग किया जा सके। शोकसभा को सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विद्या भूषण श्रीवास्तव, श्रीराम तिवारी, मनोज कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, धनंजय सिंह तोमर, संतोष गुप्ता, धर्मेन्द्र रस्तोगी, मनोरंजन पाठक, मुकुंद सिंह, विपिन मिश्रा, चन्द्रशेखर कुमार, मंजीत नारायण सिंह, बसंत सिंह, बीरेश सिंह, सोहैल अहमद, पंकज श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, विशाल कुमार, धनपत कुमार, संजीव शर्मा एवम स्थानीय मुखियापति उदय शंकर सिंह आदि दर्जनो लोगों ने सम्बोधित किया। शोक सभा का संचालन जाकिर अली ने किया।