होटल के रूम में पंखे पर झूला युवक!
कटिहार (बिहार): कटिहार स्थित मन्नत होटल के रूम में पंखे में फंदा से लटका हुआ मिला युवक, मची सनसनी। होटल मन्नत के कमरा नंबर् 102 में मिले शव की पहचान कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हरी के रहने वाले मतीउर रहमान के रूप में हुआ है। होटल के मैनेजर के माने तो दोपहर को ही मतीउर रहमान रहने के लिए आया था और शाम में कुछ लोग उनसे मिलने भी आए थे। जो घरेलू विवाद के कारण नाराजगी में घर छोड़ कर आने कि बात बता रहे थे। हालांकि उन लोगों से मृतक की मुलाकात नहीं हुई थी और उसके कुछ देर बाद होटल के रूम में फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मृतक की पहचान के बाद उनके परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई। शनिवार की सुबह 10 बजे मृतक के परिजन पोस्टमार्टम रूम पहुंचे। जहां पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे अनुसंधान में जुट गई है।