श्री विष्णु महायज्ञ में श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़, वातावरण हुआ भक्तिमय!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: प्रखंड के अलियासपुर गांव स्थित बलराम मंदिर परिसर में 5 दिसंबर से आरंभ सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में प्रतिदिन आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंच कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा एवं पूजा अर्चना कर रहे हैं जिससे अनुष्ठान स्थल पर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
यहां मिठाई, प्रसाद व सौंदर्य प्रसाधन, खिलौने समेत विभिन्न तरह की लगी दुकानें तथा झूले लगने से मेला जैसा दृश्य बना हुआ है। प्रतिदिन शाम को श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए भजन कीर्तन, प्रवचन व रामलीला का आयोजन किया गया है। वहीं यज्ञ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजन समिति के द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि अलियासपुर गांव के बलराम मंदिर परिसर में विगत 34 सालों से लगातार श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह जगत कल्याण के उद्देश्य से श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया गया है।