बेटा पढ़ लिख कर बनता अधिकारी, अपराधियों ने गोली मार, कर दी हत्या!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: बीती रात्रि बोरिंग रोड पटना में अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल माँझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाँव निवासी प्रमोद कुमार यादव के पुत्र रिशु कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद जन्मदिन की पार्टी में शामिल सभी युवक फरार बताए जाते हैं। घटना की सूचना मृतक के मोबाईल से ही उसके दोस्त व छपरा शहर के श्यामचक निवासी अनीश कुमार यादव तथा छपरा शहर के जगदम कॉलेज के सामने वाले मुहल्ला के निवासी आदर्श कुमार सिंह राजपूत ने परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन आनन फानन में पटना के लिए रवाना हो गए। पटना के श्रीकृष्णपुरी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना में बारे में मृतक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र की हत्या के वक्त कुल सात लोग कमरे के छत पर एकत्र होकर केक काट रहे थे। इसी दौरान गोली लगने से उनके पुत्र की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र रिशु कुमार यादव की हत्या किन कारणों से की गई इसका खुलासा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही हो पायेगा। वह उसी बिल्डिंग में सात दोस्तों के साथ रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था। उधर मृतक का छोटा भाई पैर टूटने की वजह से घर पर ही रहता है। मृतक के पिता हाल ही में विदेश से नौकरी करके छुट्टी पर घर आये हैं। युवक के हत्या की सूचना पाकर उसके दरवाजे पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा दरवाजे पर महिलाओं के रुदन क्रन्दन से माहौल गमगीन हो गया।