प्राणपुर पंचायत में पंचायत ज्ञान केन्द्र का हुआ उद्घाटन!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: जिले के प्राणपुर पंचायत भवन परिसर में पंचायत ज्ञान केन्द्र का उद्घाटन मुखिया मंजू देवी, बीडीओ नैमनेष कुमार और पंचायती राज पदाधिकारी श्रेय वत्स ने संयुक्त रूप से मंगलवार को विधिवत फीता काट कर किया। उक्त केंद्र में छात्र छात्रों के लिए बारह काउंटर एक कम्प्यूटर लगाया गया है, जिसमें सरकार के द्वारा ज्ञान केंद्र में छात्र छात्रों के लिए कई पुस्तक भी उपलब्ध कराई गई हैं। उक्त केंद्र में एक कम्प्यूटर, पुस्तक व रख रखाव के लिए दराज, अलमीरा इत्यादि शामिल है। यह पंद्रहवीं वित्त व षष्ठम योजना के तहत पंचायत ज्ञान केन्द्र के पुस्तक, कम्प्यूटर इत्यादि समाग्री की उपयोग किया गया है। पंचायत भवन प्रांगण में मुखिया मंजू देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया। उक्त ग्राम सभा में पंचायत के कई योजना जीपीडीपी के तहत पोर्टल पर चढ़ाया गया। इस मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित दर्जनों वार्ड सदस्य व अन्य लोग मौजूद थे।