प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित!
सारण (बिहार): तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत के पिपरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवल किशोर यादव के सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारण एमएलसी प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव एवं विशिष्ट अतिथि तरैया के पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित आगंतुक गणमान्यों ने उनके कार्यकाल की सराहना की तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। स्वागत संबोधन करते हुए सभी ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के कार्यों का सराहना की। कार्यक्रम की समाप्ति पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक नवल किशोर यादव को अन्य शिक्षकों व आगंतुक अतिथियों ने फूल माला पहनाकर अंग-वस्त्र एवं अन्य उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर विद्यासागर विद्यार्थी, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, सचिव सर्वजीत सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश्वर सिंह, सचिव मुन्ना प्रसाद, मुखिया रीता यादव, पूर्व मुखिया वीर बहादुर राय, अनिल यादव, विजय कुमार यादव, समेत प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक सेमत दर्जन गण्यमान्य लोग व सैकड़ों की संख्या विद्यार्थी उपस्थित थे।