सारण पुलिस 2024: 13208 हुए गिरफ्तार, 4 मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के साथ बने कई रिकॉर्ड!
सारण (बिहार): पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए पूरे वर्ष विशेष अभियान चलाते हुए कुल 13208 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
• 04 मिनी गण फैक्ट्री का किया गया उद्भेदन, 178 अवैध आग्नेयास्त्र एवं 746 कारतूस बरामद।
• 194565 लीटर अवैध शराब, 428 ग्राम कोकीन, 1266.32 ग्राम स्मैक, 200.12 कि0ग्रा0 गांजा जब्त।
• 1853 अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए लगभग 10 लाख लीटर अर्धनिर्मित शराब / पाश विनष्ट ।
• अवैध बालू के परिवहन के दृष्टिगत 1613 वाहनों को जब्त किया गया साथ ही 861 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 55,03,64,816 रूपये शमन राशि बसूल की गई।
• जिलान्तर्गत इस वर्ष अपराध नियंत्रण/विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिगत CCA के तहत 690 अभियुक्तो के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
जिसमें हत्या-176, दहेज हत्या में-48, लूट में-138, डकैती में-32, आर्म्स अधि० में-330, एन०डी०पी०एस० में-42, ब्लात्कार में-34, पॉक्सो में-32, अनु० जाति/जनजाति में-269, पुलिस पर हमला में-238, आई0टी0 एक्ट में-63, अपहरण में-222, हत्या का प्रयास में-671, वारंट में-2022, मद्यनिषेध में-6764, खनन में 861, चोरी में 190, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में-853 एवं अन्य कांड में 223 अभियुक्त शामिल है।
पूरे वर्ष इस विशेष अभियान में 1,15,508 लीटर देशी शराब एवं 79,057 विदेशी शराब (कुल 194565 लीटर देशी/विदेशी शराब) 428 ग्राम कोकीन, स्मैक-1266.32 ग्राम, गाँजा-200.12 कि०ग्रा०, केटा माईन ड्रग-2.7 कि०ग्रा०, जाली नोट-875500 रू०, अष्टधातु की मूर्ती-09, मोबाईल-567, अपहृता-160, हार्न-02, चुनावी बैनर-21, तास-01 सेट, पैन कार्ड-01, आधार कार्ड-02, ए०टी०एम० कार्ड-15, पीबीसी पाईप-662, कटर मशीन-02, ग्राइंडर मशीन-01, मास्टर चाबी-03, गैस सिलेन्डर-81, चूल्हा-46, बर्तन-02, ई-रिक्शा-01, अर्धनिर्मित पिस्टल-02, वाईस मशीन-01, आग्नेयास्त्र बनाने वाले उपकरण (रती, सुआ, बैरल आदि), चाकू-42, दवा-01 कार्टन, कम्प्यूटर सेट-01, सरकारी रायफल-01, रायफल का पार्टस (बट-3. बैरल-4, बोल्ट-3), चॉदी का आभूषण (पायल-59 जोड़ा, झूमका-01 जोड़ा, अंगूठी-09, बिछिया-10, सिक्का-09, काड़ा-01, पाजेब-01 जोड़ा, बाजूबंद-01 जोड़ा, कमरबंद-03, चैन-01, सिकड़ी-02, चाँदी का विस्कीट-01) सोने का आभूषण (जितिया-03, मॉगटिका-01, मंगलसूत्र-04, कंगन-06, सोने का झुमका-10, लॉकेट-05, टॉप्स-01 जोड़ा, नथुनी-03, ढोलना-01, अगूठी-16, चेन-03, सोने का विस्कीट-01) जेनरेटर-02, डी०जे० बॉक्स-06, लाउडीस्पीकर-01, एम्लीफायर मशीन-03, चावल-3085 कि०ग्रा०, मोटर-05, मिस फायर-01, टैब-01, बैट्री-05, कैमरा-02, कैमरा लेंस-01, इयर फोन-01, तास-08 सेट, चावल-157 क्वींटल, तार-3 बंडल, आरी-2, फाईटर-01, जी०पी०एस० डिवाईस-01, मवेशी-29, पम्प सेट-01, केमिकल-875 मि0ली0, लैपटॉप-04, कैमरा 1 प्रिंटर-01, सुतली बम-02, प्रेशर जक-01, कुलर-01, बरामद किए गए है।