पीड़िया व्रत को लेकर महिलाओं में दिखा उत्साह।
सिवान (बिहार): पीड़िया व्रत को लेकर महिलाओं में दिखा उत्साह। सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर सोमवार को सुबह से ही पीड़िया व्रत को लेकर काफी महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। सिसवन प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा, ग्यासपुर, साईपुर, चटया सहित कई जगहों पर महिलाओं द्वारा गाजे बाजे तथा डीजे के साथ पीड़िया व्रत मनाते हुए सरयू नदी के तट पर पहुंचकर पूजा अर्चना की।