अनियंत्रित वाहन गड्ढे में पलटी, चार घायल!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर रसूल पुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को पेट्रोल पंप मोड के समीप तेज रफ्तार की फोर व्हीलर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में वाहन चालक सहित चार लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते हैं चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए चैनपुर के एक निजी क्लीनिक लाया जहां घायलों का उपचार किया गया.
जानकारी के अनुसार घायल छपरा व सिवान जिले के अलग-अलग जगहों के रहने वाले थे. घटना के संदर्भ मे स्थानीय पुलिस ने बताया कि सोमवार की दोपहर फोर व्हीलर वाहन छपरा से सिसवन थाना क्षेत्र के नंदा मुड़ा गांव जा रही थी. तेज रफ्तार वाहन जैसे ही चैनपुर पेट्रोल पंप के समीप घुमावदार मोड़ पर पहुंची अनियंत्रित होकर सड़क के कई फीट नीचे गड्ढे में गिरकर पलट गई।