दो मवेशियों को बरामद कर एक मवेशी तस्कर को किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमनौर थानान्तर्गत दो मवेशियों को बरामद कर एक मवेशी तस्कर को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को अमनौर थानान्तर्गत रात्रि गस्ती के दौरान ग्राम अमनौर पोखरा के पास से एक पिकअप वाहन पर लोड चोरी की 2 मवेशियों को बरामद किया गया वहीं एक मवेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में अमनौर थाना कांड सं0-433/24, धारा - 317 (4)/317(5)/3 (5) भा०न्या०सं० एवं 11 (डी) / (एफ) PREVENTION OF CRUELTY TO ANIMALS ACT दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्तत अन्य मवेशी तस्करों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमित साह पिता सुरेश साह ग्राम-पतलापुर, थाना-शाहपुर, जिला-पटना के रूप में की गई है। इस दौरान टीम में अमान्य के थानाध्यक्ष पुअनि कुन्दन कुमार, स०अ०नि० सूचित कुमार, सैप/6373 विनय कुमार सिंह, अखिलेश्वर पंडित एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।