बिजली के तार में शॉट सर्किट, उखड़ गया पेड़, धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से किशोरी जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: माँझी छपरा मुख्य पथ पर स्थित दलन सिंह हाई स्कूल के समीप शॉर्ट सर्किट के बाद एक विशाल पेड़ एक झोपड़ी नुमा मकान पर रविवार की शाम गिर पड़ा, जिसमें टूटे बिजली के धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसका उपचार माँझी सीएचसी में चल रहा है।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग के लुंज-पुंज व्यवस्था के कारण यह घटना हुई है। लोगों ने बताया कि पहले से यहां स्पार्क कर रहा था। अचानक स्पार्क तेज हो गया और देखते ही देखते एक पेड़ जड़ से उखाड़ कर बिजली के तार सहित झोपड़ी नुमा मकान पर गिर पड़ा। धारा प्रवाहित तार के टूटने के कारण झोपड़ी नुमा मकान में रह रही एक किशोरी करंट के चपेट में आ गई, जिससे आनन फानन में उसे माँझी पीएचसी में लाया गया, जहां उपचार चल रहा है।
घायल किशोरी लाल साहब साह की पुत्री पूनम कुमारी बताई जाती है। उधर ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर बिजली कर्मी लाइन काटकर तार समेटने में जुट गए। हालाकि लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा पेड़ के डाल छटाई नहीं होने के कारण इस तरह का हादसा होता रहता है, लेकिन विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।