कोपा थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक एसआई में प्रोन्नत।
सारण (बिहार): कोपा थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार की प्रोन्नति एसआई में हुई है। मंगलवार को स्टार लगा कर एसआई में प्रमोशन किया गया। कोपा थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार एव एसआई दिनेश कुमार ने उन्हें स्टार लगाया। साथ ही मौके पर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां जाहिर की गई।
उक्त मौके पर थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार, एसआई दिनेश कुमार, विजय राय, सोनू मंडल जितेंद्र कुमार, चंदशेखर मंडल, सुनीता कुंमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।