पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक पर धान अधिप्राप्ति में धांधली का आरोप!

सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: कौरुधौरु के पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक पर धान की अधिप्राप्ति में धांधली का आरोप लगाते हुए पंचायत के धनी छपरा गांव निवासी सुखराम सिंह ने सारण जिलाधिकारी से शिकायत की है।
जिलाधकारी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि धान की अधिप्राप्ति ऐसे लोगों के नाम पर की जा रही है जो बीपीएल सूची में हैं और जो खेती नही करते बल्कि मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। उन्हें गैर रैयत दिखाकर 60 क्विंटल से अधिक धान की अधिप्राप्ति दिखाई जा रही है। वहीं कुछ रैयत किसानों का नाम दिखाकर 80 से 100 क्विंटल तक धान की अधिप्राप्ति दिखाई जा रही है जबकि उनका उत्पादन बहुत कम है। वैसे लोग पैक्स को धान नही बेचने की भी बात बता रहे हैं।