पैक्स चुनाव: तीसरी बार जीते पिंकू साह
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के रहने वाले कृष्ण कुमार साह उर्फ पिंकू साह ने पैक्स में तीसरी बार जीत हासिल किए। अपने प्रतिद्वंदी से 364 मतों से जीते पिंकू साह का कहना है कि ये जीत मेरी नहीं, जनता ने जिताया है तो जनता का जीत है। जनता के बीच मेंने जो काम किया है पिछले कार्यकाल में, इसलिए उसने मुझे तीसरे बार भी जिता कर मुझे फिर से पैक्स में लाने का कार्य किया! इस जीत के लिए जनता का हृदय से अभार व्यक्त कर्ता हूं!