जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्कोर की बैठक!
सभी निबंधन कार्यालयों में पर्याप्त जनसुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में आज स्कोर की बैठक आहुत की गई।
इस बैठक में जिला के सभी निबंधन कार्यालय में उपलब्ध जनसुविधाओं की जानकारी ली गई। सभी कार्यालयों में पर्याप्त जनसुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं वेटिंग हॉल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निदेश सभी निबंधन पदाधिकारियों को दिया गया। पब्लिक काउंटर, वर्क स्टेशन आदि पर्याप्त संख्या में रखने को कहा गया ताकि आमलोगों को सहूलियत हो सके। सभी कार्यालयों के अंदर ही स्कैनर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि दस्तावेज सुरक्षित रहें तथा पब्लिक को भी तुरंत रिकॉर्ड मिल जाय। फिलहाल सदर निबंधन कार्यालय में यह सुविधा उपलब्ध है। अन्य कार्यालयों में भी इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर,जिला अवर निबंधक सहित अन्य अवर निबंधक उपस्थित थे।