पुलिस ने किया 9.1 लीटर बंटी बबली एवं फ्रूटी शराब बरामद, कारोबारी फरार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले की सिसवन थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर ग्यासपुर गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाई। इस दौरान सिसवन पुलिस ने 9.1लीटर बंटी बबली एवं फ्रूटी शराब बरामद किया है। वहीं पुलिस की भनक लगते ही बताया जाता है कि मौके से स्थानीय गांव निवासी शराब कारोबारी चुन्नू शेख फरार हो गया।
इस संबंध में सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कारोबारी अपने घर से शराब बेंच रहा है। इसी को आधार बनाकर छापेमारी की गई। पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गया। उसके घर से शराब बरामद किया गया। कारोबारी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है तथा जल्द पकड़ा जाएगा। वहीं लोगों से उन्होंने निर्भीक होकर शराबबंदी की सफल बनाने की अपील की।