भारी मात्रा में शराब के साथ 6 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई। अवतारनगर, तरैया, अमनौर एवं गरखा थानान्तर्गत कुल-462.195 ली0 विदेशी शराब एवं कुल-220 ली० देशी शराब बरामद कर 6 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को अवतारनगर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 2 युवक 1 मोटरसाइकिल से देशी शराब लाद कर ग्राम प्रतापपुर के रास्ते मिर्जापुर जाने वाला है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रतापपुर सरकारी स्कुल मोड़ के पास पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में 100 ली0 देशी शराब एवं 01 मोटरसाइकिल जप्त कर 02 अभियुक्त 01. पल्लु कुमार, पिता- ओम प्रकाश राय, ग्राम- पूर्वी बलुआ, थाना- डोरीगंज, जिला- सारण, 02. अरूण कुमार, पिता राजन राय, ग्राम थाना- नयागांव, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में अवतारनगर थाना कांड सं0-378/24, दिनांक-23.12.2024, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं मंगलवार को तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक उजले रंग के चार पहिया वाहन से दो व्यक्ति शराब ले कर मशरक की तरफ से जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया स्थित जन स्वराज पार्टी कार्यालय के समीप पहुँच उक्त वाहन को 197.135 ली० विदेशी शराब के साथ जप्त कर 02 अभियुक्त 01. संदिप कुमार, पिता चाँद सिंह, ग्राम- खैडराही, थाना- गवाना, जिला सिवान, 02. अमित कुमार, पिता राजवीर, ग्राम खैडराही, थाना- गवाना, जिला- सिवान को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में तरैया थाना कांड सं0-473/24, दिनांक-24. 12.2024, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग की गाड़ी जिसपर शराब लदा हुआ है, जो मकेर की तरफ से आ रही है एवं तरैया नहर रोड होते हुये चकिया, मोतीहारी की ओर जाने वाली है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये अमनौर थाना गस्ती दल के द्वारा अमनौर थानान्तर्गत पुरैना पुलिस चेक पोस्ट के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के कम में एक सफेद रंग के चार पहिया वाहन का तलाशी के कम में उक्त वाहन को 285.06 लीटर अंगेजी शराब के साथ जप्त कर 01 अभियुक्त रितीक कुमार रौशन, पिता- नागेन्द्र प्रसाद, ग्राम- लोहरगावां, थाना- मधुवन, जिला- पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में अमनौर थाना कांड सं0-429/24, दिनांक-24.12.24, धारा-30 (ए)/47 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्तत अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं जानकारी के अनुसार सोमवार को गरखा थानान्तर्गत ग्राम टहलटोला शिव मंदिर के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में 01 मोटरसाइकिल से 120 ली0 देशी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त राजन साह, पिता-गेना साह, साकिन- बिचला तेलपा, थाना- नगर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में गरखा थाना कांड सं0-788/24, दिनांक-23.12.2024, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. पल्लु कुमार, पिता- ओम प्रकाश राय, ग्राम पूर्वी बलुआ, थाना- डोरीगंज, जिला- सारण।
2. मो० सनउल, पिता मो० नजीर, साकिन- करीमचक, थाना- नगर, जिला- सारण।
3. संदिप कुमार, पिता चाँद सिंह, ग्राम खैडराही, थाना गवाना, जिला सिवान।
4. अमित कुमार, पिता राजवीर, ग्राम खैडराही, थाना- गवाना, जिला- सिवान।
5. रितीक कुमार रौशन, चम्पारण । पिता- नागेन्द्र प्रसाद, ग्राम- लोहरगावां, थाना- मधुवन, जिला- पूर्वी
6. राजन साह, पिता-गेना साह, साकिन- बिचला तेलपा, थाना- नगर, जिला- सारण।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० शशिरंजन, थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना, पी०टी०सी० अशोक कुमार एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष तरैया थाना, स०अ०नि० अप्पू कुमार, सि0/654 इंद्रजीत कुमार, सि0/490 प्रमोद कुमार एवं सैप चालक अभिषेक कुमार, पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, थानाध्यक्ष अमनौर थाना, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तर खॉ, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार, चालक हवलदार छतीश सिंह, चौकीदार रोहित कुमार सिंह एवं चौकीदार सरोज राय, पु०नि० शशिरंजन कुमार, थानाध्यक्ष गरखा थाना, प्र०पु०अ०नि० विक्रांत कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।