नल जल कनेक्शन की हुई जाँच, अब लगेगा 5 हजार का जुर्माना!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: बुधवार को पीएचईडी की जेई अनामिका कुमारी ने माँझी नगर पंचायत के वार्ड नम्बर नौ में दर्जनों लोगो के नल जल कनेक्शन की जाँच की।
पूछे जाने पर जेइ ने बताया की विभाग को आवेदन भेजकर स्थानीय निवासी सुरेन्द्र शर्मा ने नल जल योजना के कनेक्शन में मोटर अथवा टुल्लू लगा कर कुछ लोगों द्वारा पानी का दुरूपयोग करने की शिकायत की थी। जेइ ने बताया कि लगभग एक दर्जन घरों की जांच की गई जिसमें बन्द टुल्लू मोटर पाया गया। जेई ने उक्त कनेक्शन धारकों को नल जल के पाइप से मोटर अथवा टुल्लू पम्प नही चलाने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि हिदायत का पालन नही करने वाले दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। साथ ही पीएचईडी विभाग के द्वारा उनके मोटर को भी जब्त कर लिया जाएगा तथा नल जल कनेक्शन भी काट दिया जाएगा। इसके अलावा दोषियों से 5,000 रुपये भी जुर्माना भी वसूले जाएंगे।
जाँच के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है। नल जल योजना का पानी नियमित यहाँ के घरों में आता है। लोगों की बातें सुनकर जेइ ने बताया कि बहुत जल्द ही माँझी के कुँवर टोली के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। सरकार द्वारा यहाँ के लोगों के लिए एक मोटर पम्प योजना की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसका निर्माण जल्द ही कराया जाएगा।