नोएडा एयरपोर्ट में ज़मीन देने वाले पीड़ित किसानों को मिलेगा अब 4300 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर, भाकियू हलधर के शैलेश गिरी ने दिया धन्यवाद!
दिल्ली/नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट में ज़मीन देने वाले पीड़ित किसानों को अब 3100 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर के बदले 4300 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर मिलेंगे। वो भी यह राशि उन्हें ब्याज सहित मिलेगा। इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने कर दिया है।
वहीं भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय कोर कमेटी उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ शैलेश गिरी ने एक प्रेस बयान जारी कर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री को धन्यवाद दिया है।
अपने प्रेस विज्ञप्ति में श्री गिरी ने कहा है कि हम भारतीय हलधर किसान यूनियन के कोर कमेटी के सभी पदाधिकारियों, उत्तर प्रदेश के सभी प्रदेश व जिला, मंडल, तहसिल व पंचायत के भाकियू हलधर यूनियन के पदाधिकारियों और अन्य 22 राज्यों में संचालित भाकियू हलधर के सभी स्तर के पदाधिकारियों की ओर से उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री और यशस्वी देश के भावी प्रधानमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देते हुए कहना चाहता हूं कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने नोएडा एयरपोर्ट में ज़मीन देने वाले पीड़ित किसानों के साथ न्याय करते हुए 3100 सौ रुपये वर्ग मीटर से बढ़ाकर 4300 सौ रुपये वो भी ब्याज सहित करने की घोषणा कर दी है। यह माननीय योगी आदित्यनाथ जी के किसानों के प्रति विशाल वातसल्य ह्रदय को दर्शाता है। इस कार्य के लिए भारतीय हलधर किसान यूनियन माननीय योगी आदित्यनाथ जी का ह्रदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करता है और कृतज्ञता व्यक्त कर स्वागत करता है।