35 वर्षों तक अनवरत पैक्स अध्यक्ष बने रहने वाले मकेश्वर सिंह का हुआ जोरदार स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के बंगरा पुरब टोला निवासी एवम बंगरा पँचायत के पूर्व मुखिया मकेश्वर सिंह प्राधिकार द्वारा आयोजित चुनाव में लगातार चौथी बार पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होने में सफल रहे हैं। इससे पहले वह वर्ष 1989 से वर्ष 2008 तक समिति द्वारा सम्पन्न मनोनयन में वे लगातार पाँच बार मनोनीत होने वाले प्रखंड के इकलौते पैक्स अध्यक्ष हैं। सोमवार को सम्पन्न पैक्स की मतगणना में वे 344 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी उमेश सिंह को पछाड़ने में सफल रहे। सम्पन्न मतगणना में मकेश्वर सिंह को 705 मत मिले जबकि उमेश सिंह को 361 मत से ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले वे वर्ष 2009,2014,2019, में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीत गए थे। सोमवार को सम्पन्न मतगणना में वे चौथी बार चुनाव जीतने में सफल रहे। चुनाव जीतने के बाद श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे तथा उनका परिवार बंगरा पँचायत की जनता के सुख दुख में हर हमेशा शामिल होता रहा है यही वजह है कि पँचायत की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में किसानों को मिलने वाली प्रत्येक सरकारी सुविधाओं को बंगरा के किसानों को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिक प्राथमिकता होगी। मौके पर मौजूद प्रो उमाशंकर सिंह,रणविजय सिंह उर्फ धड़ाका सिंह तथा अजय सिंह समेत सैकड़ों समर्थकों ने श्री सिंह का फूलमाला पहनाकर गाजे बाजे के साथ भब्य स्वागत किया।