पैक्स चुनाव: माँझी में 13 निवर्तमान, दो नए अध्यक्ष जीते!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के 15 पंचायतों में सम्पन्न पैक्स की मतगणना में 13 निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अथवा उनके सम्बन्धी चुनाव जीतने में सफल रहे जबकि दाउदपुर एवम चेंफुल पैक्स के मतदाताओं ने वर्तमान अध्यक्षों का तख्तापलट कर दिया।
पैक्स का चुनाव हारने वालों में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रो रबीन्द्र नाथ मिश्रा के अनुज एवम माँझी के पूर्व प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा,सारण जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विजय प्रताप उर्फ चुन्नू सिंह के पुत्र अमन प्रताप सिंह, पूर्व मुखिया विजय सिंह आदि शामिल हैं।
पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वालों में निवर्तमान अध्यक्ष क्रमशः महम्मदपुर से पतिराम उपाध्याय उर्फ दहारी उपाध्याय, मुबारकपुर से मोहन सिंह, भलूआ बुजुर्ग से दीपक मिश्रा, गोबरही से दिलीप सिंह, ताजपुर से सुरेन्द्र कुमार सिंह, सितलपुर से संजय कुमार उर्फ सन्नी यादव, मदनसाठ से सन्तोष कुमार सिंह, मरहा से लक्ष्मण यादव, डुमरी से निवर्तमान अध्यक्ष मिन्टू यादव की पत्नी डुली देवी, घोरहट से राजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, बंगरा से मकेश्वर सिंह, बलेसरा से केशव सिंह, नसीरा से धर्मनाथ सिंह शामिल हैं। जबकि चेंफुल से संत सिंह एवम दाउदपुर से तेज बहादुर सिंह ने निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष को हरा कर पैक्स अध्यक्ष पद पर काबिज होने में सफल रहे हैं। मौके पर माँझी पूर्वी पैक्स से निर्विरोध निर्वाचित विजय सिंह, भजौना नचाप से सुजीत कुमार सिंह तथा सोनबरसा पैक्स से राजू यादव को बीडीओ ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।
सुबह नौ बजे से शुरू हुई मतगणना शाम को छह बजे सम्पन्न हो गई। बीडीओ रंजीत सिंह ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। मौके पर डीसीएलआर प्रियव्रत रंजन, सीओ अभिषेक सौरभ तथा थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तथा मतगणना कर्मी आदि शामिल थे।
चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों ने फूल माला तथा रंग अबीर एवम गाजे बाजे के साथ भब्य स्वागत किया तथा मिठाईयां आदि बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय में जारी मतगणना के मद्देनजर माँझी चट्टी पर दिनभर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा, जिससे समोसा मिठाई तथा होटल व पान दुकानदारों की चांदी रही। जिंदाबाद का नारा लगाने वाले कार्यकर्ताओं की दिनभर भीड़ लगी रही।