सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया 114 वां स्थापना दिवस!
सिवान (बिहार): सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 114 वां स्थापना दिवस शनिवार को धुमधाम से सिसवन कार्यालय में मनाया गया। इस मौके पर प्रबंधक अमित कुमार ने बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानावाला की तस्वीर पर माल्यार्पण कर स्थापना समारोह का उदघाटन किया। शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि बैंक राष्ट्र हित में कर्मठता और समर्पण के साथ कार्य करने की सीख देता है। इस अवसर पर सैंट्रल बैंक के सहायक प्रबंधक अजुर्न पांडेय, अनुराग, सुमित सौरव, संतोष कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।