e-shikshakosh पर ट्रांसफर पोस्टिंग के आवेदन हुए रद्द!
अब 1 दिसंबर से ऐच्छिक ट्रांसफर के लिए दें आवेदन!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): बिहार के शिक्षकों को ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे थे। इसी बीच उच्च न्यायालय ने विगत दिन ट्रांसफर पोस्टिंग के आदेश को रद्द कर दिया था। वहीं सरकार ने भी इस पर अमल करते हुए अपने आदेश को वापस लेकर पुनः नियमावली लाने की बात कर रही थी। इसी बीच आज शिक्षा विभाग ने अब ऐच्छिक ट्रांसफर को लेकर आदेश जारी कर दिया है।
बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा ने अपने आदेश में बताया है कि संचिका संख्या-07/ स्थापना.-02-06/2024-2035 / विभागीय संकल्प संख्या 1729 दिनांक 07.10.2014 द्वारा प्रख्यापित शिक्षकों के स्थानांतरण/पदस्थापन नीति को राज्य सरकार द्वारा रद्द करने संबंधी निर्णय के आलोक में शिक्षकों से स्थानांतरण हेतु ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों पर सम्प्रति विचार नहीं किया जाएगा। पूर्व से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाईन स्थानांतरण / पदस्थापन हेतु समर्पित सभी आवेदन रद्द समझे जाएँगे।
विभिन्न स्रोतों से अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं कि कुछ शिक्षक विशेष समस्या से ग्रसित होने के कारण स्थानांतरण हेतु इच्छुक हैं। ऐसे शिक्षक जो किसी विशेष समस्या के कारण अपने स्थानांतरण हेतु इच्छुक हैं, वे ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपना अभ्यावेदन नये सिरे से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ऑनलाईन समर्पित कर सकते हैं।